अगर आप सरकारी नौकरी की खोज मे है तो आप के लिए खुशी की खबर है,रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी GRSE(गार्डर रीच शिप बिल्डर्स कंपनी) मे कुल 236 नौकरियां निकली है जिसमे अप्रेंटिस,ट्रेड अप्रेंटिस(ITI),स्नातक ट्रेनी,टेक्निशियन ट्रेनी,HR ट्रेनी के पद है।
GRSE के बारे मे-
GRSE(गार्डर रीच शिप बिल्डर्स कंपनी) रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली वाली कंपनी है जो मुख्य रूप से नौसेना और तटरक्षक बलों के लिए युद्धपोतों का निर्माण,पानी वाले जहाजों का निर्माण और उनकी मरम्मत तथा इंजन का निर्माण और उनके नई नई तकनीकों का इस्तेमाल करती है।
पद विवरण-
- HR ट्रेनी के लिए 60 पद भरे जाएंगे।
- स्नातक ट्रेनी के 40 पद भरे जाएंगे।
- ट्रेड अप्रेंटिस ITI के 90 पद भरे जाएंगे।
- अप्रेंटिस के 40 पद भरे जाएंगे।
- तकनीकी अप्रेंटिस के 60 पद भरे जाएंगे।
HR ट्रेनी :
शैक्षिक योग्यता-
HR ट्रेनी के पद के लिए अभ्यर्थी को फुल टाइम स्नातक या MBA होना चाहिए।
आयु सीमा-
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए ,एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दई जाएगी जबकि ओबीसी वर्ग लो 03 साल की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया-
HR ट्रेनी के पद की भर्ती मेरिट के हिसाब से होगी। चयन होने बाद अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
स्नातक ट्रेनी:
शैक्षिक योग्यता-
स्नातक ट्रेनी के पद पर आवेदन करे के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विभाग से बीटेक स्नातक होना आवश्यक।
आयु सीमा-
स्नातक ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए,आयु की गणना 01 नवंबर 2024 के हिसाब से मानी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
इस पद पर अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए NATS की वेबसाइट पर पर रजिस्टर करने बाद आवेदन करना होगा,अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के हिसाब से होगा,चयन होने के बाद अभरथियों को सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
तकनीकी अप्रेंटिस-
शैक्षिक योग्यता-
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विभाग से डिप्लोमा होना चाहिए,अप्रेंटिस की अवधि 12 महीने की होगी।
आयु सीमा-
इस पद पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए
चयन प्रक्रिया-
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को NATS के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयन मेरिट के हिसाब से होगा।
ट्रेड अप्रेंटिस-
शैक्षिक योग्यता-
ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए संबंधित विभाग से ITI होनी चाहिए।
आयु सीमा-
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को पहले Apprentice India की वेबसाइट पर रजिस्टर करके आवेदन करना होगा,अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के हिसाब से होगा।
आवेदन शुल्क-
अभ्यर्थियों को किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट-
GRSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की लिए नीचे दई गई लिंक पर क्लिक करें।