PGCIL(पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) मे डिप्लोमा ट्रैनी,जूनियर ऑफिसर ट्रैनी और असिस्टेंट ट्रैनी के कई पदों पर भर्ती निकली है,जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है।
PGCIL के बारे मे-
PGCIL एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्धम (PSU) है,जिसमे भारत सरकार की 51.34% साझेदारी है। PGCIL बिजली पारेषण,उप पारेषण,वितरण प्रबंधन,लोड प्रेषण और संचार आदि क्षेत्र मे अपनी सेवाएं दे रही है।
पद विवरण-
PGCILमें कुल 802 पदों पर भर्ती होगी जिसमे डिप्लोमा ट्रेनी एलेक्ट्रिकल(DTE),डिप्लोमा ट्रेनी सिविल(DTC), जूनियर ऑफिसर ट्रेनी(JOT) और असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षिक योग्यता-
- डिप्लोमा ट्रेनी एलेक्ट्रिकल(DTE) के पद के इलेक्ट्रिक मे डिप्लोमा या उससे संबंधित क्षेत्र मे 70% से डिप्लोमा होना चाहिए।
- डिप्लोमा ट्रेनी सिविल(DTC) के पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग मे 70% से डिप्लोमा होना चाहिए।
- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी(JOT) के पद के लिए BBM/BBA/BBSC मे 60% से स्नातक होना चाहिए।
- असिस्टेंट ट्रेनी के पद के लिए कॉमर्स मे 60 % से स्नातक होना चाहिए।
- एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए सभी पदों के लिए पास होना जरूरी है।
आयु सीमा-
सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा,परीक्षा जनवरी/फ़रवरी मी होगी।
आवेदन शुल्क-
- डिप्लोमा ट्रेनी पद के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा तथा एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- असिस्टेंट ट्रेनी के पद के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा तथा एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
आधिकारिक वेबसाइट-