ITBP मे निकली ढेरों भर्तियाँ,जल्द करें आवेदन।

 ITBP(भारत तिब्बत बॉर्डर सुरक्षा बल्) ने युवाओं की भर्ती करने के लिए विज्ञापन दिया है,जिसमे सब इन्स्पेक्टर,हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। 

ITBP के बारे मे-

ITBP भारत का अर्द्ध-सैनिक बल है जो भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा करता है,ITBP का मुख्य काम भारत और तिब्बत सीमा पर सुरक्षा और शांति बनाए रखना है। 

पद विवरण-

  • सब इन्स्पेक्टर(SI) के पद पर 92 भर्तियाँ की जाएंगी। 
  • हेड कांस्टेबल के पद पर 383 भर्तियाँ की जाएंगी। 
  • कांस्टेबल के पद 51 भर्तियाँ की जाएंगी। 
शैक्षिक योग्यता-
  • शैक्षिक योग्यता अभी निर्धारित नहीं की गई है,योग्यता बाद मे ITBP की वेबसाइट पर बता दई जाएगी। 
आयु सीमा-

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु पद के हिस्साब से अलग-अलग निर्धारित है। 
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा,परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी। 
आवेदन शुल्क-
  • सब इन्स्पेक्टर के पद के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि एससी और एसटी वर्ग तथा सभी वर्ग की महिलाओं को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 
  • हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबल के पद के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि महिलाओं और एससी तथा एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी शुल;क नहीं देना होगा। 
आधिकारिक वेबसाइट-
ITBP की आधिकारिक वेबसाइट =     itbpolice.nic.in

Leave a Comment