NICL में असिस्टेंट के 500 पद खाली,मौका हाथ से जाने न दें।

NICL(नेशनल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड) मे 500 असिस्टेंट के पद भरे जाने है,योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दे। 

NICL के बारे मे-

NICL भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है,जिसकी स्थापना गोरधनदास दुतिया और जीवनदास  दुतिया ने सन 1906 मे की थी। NICL प्रशासनिक अधिकारी और सहायक अधिकारी जैसे पदों पर भर्ती कराता है। 

पद विवरण-

  • असिस्टेंट के 500 पद भरें जाएंगे। 
शैक्षिक योग्यता-
  • असिस्टेंट के पद के लिए किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है। 
आयु सीमा-
  • इस पद पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 29 वर्ष है। 
आवेदन शुल्क-
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 
  • एससी और एसटी वर्ग को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 
चयन प्रक्रिया-

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा,लिखित परीक्षा दो चरणों मे होगी,पहले चरण की परीक्षा 30 नवंबर 2024 को होगी जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 28 दिसम्बर 2024 को होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। 
आधिकारिक वेबसाइट-
  
NICL की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in  है। 

Leave a Comment