NTPC मे जूनियर इग्ज़ेक्यटिव के पद खाली,आखरी तारीख का न करे इंतजार

NTPC ने हाल ही मे जूनियर इग्ज़ेक्यटिव के पदों की भर्ती करने के लिए विज्ञापन दिया है,जिसमे 50 पद भरे जाएंगे,आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है। 

पद विवरण-
NTPC मे जूनियर इग्ज़ेक्यटिव बायोमास के 50 पद भरे जाएंगे,अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता कृषि विज्ञान मे स्नातक है।
आयु सीमा-
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। 
आवेदन शुल्क-
  • सामन्य और ओबीसी वर्ग को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 
  • एससी और एसटी वर्ग को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 
आधिकारिक वेबसाइट-

Leave a Comment