WCCB(वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो) मे नौकरी पाने का शानदार मौका है,WCCB ने इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है,जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वह शीघ्र आवेदन कर सकते है।
WCCB के बारे मे-
WCCB(वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो) सरकारी संस्था है जिसका उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण और वन्यजीव अपराध को रोकना है,WCCB का मुख्य कार्यालय दिल्ली मे है।
पद विवरण-
- लोक अभियोजक का एक पद खाली है।
- सहायक निदेशक का एक पद खाली है।
- निरीक्षक के दो पद खाली हैं।
- आशुलिपिक श्रेणी-1 के चार पद खाली हैं।
- हेड कांस्टेबल के दो पद खाली हैं।
- ड्राइवर के दो पद खाली है।
शैक्षिक योग्यता-
- लोक अभियोजक के पद के लिए कानून से स्नातक तथा आपराधिक मामलों के अभियोजन हैंडिलिंग मे तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
- सहायक निदेशक के लिए स्नातक होना चाहिए तथा आसूचना/प्रवर्तन/अन्वेषण मे तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
- निरीक्षक के लिए स्नातक होना चाहिए तथा आसूचना/प्रवर्तन/अन्वेषण मे तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
- आशुलिपिक श्रेणी-1 के पद के लिए मानदंड-
- ऐसे अधिकारी जो मूल विभाग मे नियमित आधार पर सेवा दे रहे है।
- हेड कांस्टेबल के पद के लिए वह अधिकारी जिन्हे आसूचना,प्रवर्तन और अन्वेषण मे दो साल का अनुभव है उन्हे चयनित किया जाएगा।
- ड्राइवर के पद के लिए समूह ग के कर्मचारी जिन्हे मोटर कर चलाने के अनुज्ञप्ति हो उनका आकलन करके ही चयन किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट-