Yantra इंडिया लिमिटेड मे अप्रेंटिस करने का शानदार मौका,तुरंत करें आवेदन।

 Yantra India Limited(YIL) ने अप्रेंटिस करने के लिए ITI और दसवीं पास वालों केलिए अप्रेंटिस कराने का विज्ञापन दिया है,जिसमे कुल 3883 पद भरे जाएंगे।आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 14 साल तथा अधिकतम आयु 18 साल होनी चाहिए। 

Yantra India Limited के बारे मे-

Yantra India Limited भारत सरकार के अधीन रक्षा उत्पादन करने वाली महारत्न कंपनी है,जिसमे वह गोला-बारूद हार्डवेयर,रॉकेट लाँचर,लौह और गैर लौह की कास्टिंग,फ्यूज़ और विभिन्न सामग्रियों का निर्माण करने मे महारत हासिल है। 

पद विवरण-

  • आईटीआई पास अभ्यर्थियों के कुल 2498 पद भरे जाएंगे। 
  • गैर-आईटीआई मे दसवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती होगी,जिनकी कुल 1385 भर्तियाँ होंगी। 
आवेदन शुल्क-
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 
  • एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा होगा। 
  • सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। 
आधिकारिक वेबसाइट-
YIL की आधिकारिक वेबसाइट= recruit-gov.com

Leave a Comment